आश्रम वेब सीरीज पार्ट 1 रिव्यू
Web Series Review : Aashram Part 1
जेनर : क्राइम / ड्रामा
स्टार कास्ट : बॉबी देओल, दर्शन कुमार, आदिती पोहनकर, अनुप्रिया गोयंका, चंदन रॉय सन्याल, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी
डिजिटल प्लेटफॉर्म : एम एक्स प्लेयर
रिलीज डेट : 28 अगस्त 2020
निर्देशक : प्रकाश झा
आश्रम
Aashram एक भारतीय हिंदी-भाषा की आगामी क्राइम ड्रामा वेब सिरीज हैं. Prakash Jha के निर्देशन में बनी Ashram वेब सीरीज में Bobby Deol मुख्य भूमिका में है, साथ साथ Darshan Kumar, Anupria Goenka, Aaditi Pohankar, Adhyayan Summan, सहायक्क भूमिका करते हुए नजर आएंगे, Ashram वेब सीरीज Mx Player के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है.
बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.👈
आश्रम वेब सीरीज पार्ट 1 रिव्यू :
Aashram Web Series Part 1 Review :
आश्रम वेब सिरीज की कहानी बाबा निराला काशीपुर वाले की है, जहा कशिपुर मे बाबा का एक बड़ा आश्रम है. इस आश्रम में दान-धर्म का काम होता है. बाबा सामाजिकरूप से पिछड़े लोगों की मदद करता है, उसके पास स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल और वृद्धा आश्रम जैसी ना जाने कितनी संपति है. बाबा के इस मायाजाल में लोग आसानी फंस जाते हैं, लोगों को आश्रम में रहने की छूट है. आश्रम मे काम और सैलरी भी दी जाती है. बाबा की अपनी राजनीतिक पकड़ है, सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी दोनों ही अपने लाभ के लिए मत्था टेकते हैं.
निराला बाबा के आश्रम का प्रबंधन देखते हैं भूपेंद्र सिंह यानी भोपा. भोपा ही बाबा का दूसरा पहलू है. भोपा ही आश्रम का सबकुछ कार्यभार देखता है.
हॉलीवुड फिल्मों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.👈
इस बीच एक हाइप्रोफाइल प्रोजेक्ट में काम के दौरान एक कंकाल मिलता है. इस कंकाल की जांच करने के लिए एक पुलिस ऑफिसर उजागर सिंह ड्यूटी लगाई जाती है, इसके बाद उजागर धीरे-धीरे उन कड़ियों तक पहुंचता है, जो कंकाल को सीधे बाबा से जोड़ती हैं, क्या बाबा पुलिस के चंगुल में आता है, यह जानने के लिए आपको वेब सीरीज़ के सिजन 2 का इंतेजार करना पडेगा.
वेब सीरीज़ की सबसे ख़ास बात है कि, कैसे सामाजिक रूप से पिछड़े और प्रताणित लोगों को बाबा अपने जाल में आसानी से फंसाते हैं. इसके अलावा कैसे आरक्षण की टीस लोगों में देखने को मिलती है. वहीं, उस घटना को भी वेब सिरीज मे दर्षया गया है कि कैसे जाति विशेष के लोग दूसरी जाति विशेष के लोगों को घोड़ी नहीं चढ़ने देते हैं, और इस मतभेद का फायदा बाबा और राजनेता उठाते हैं.
साउथ इंडियन फिल्मों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.👈
वेब सीरीज़ कहानी भी आपको जानी पहचानी लगेगी। इसकी कहानी को काफी हदतक रियल रखा गया है, सेवादारों का शोषण, आश्रम में नशे का चलन, बाबा का महिलाओं पर अत्याचार, लोगों की जमीन हड़पन लेना और बहुत कुछ यह कुछ ऐसा है, जिस आपने हाल में टीवी पर सुना और अखबारों में पढ़ा है. हालाकि वेब सीरीज को पूरी तरह से काल्पनिक रूप से पेश किया गया है.
वेब सीरीज के परफॉर्मर्स की बात करे तो, बॉबी देओल बाबा निराला बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है, हालांकि, वह ढोंगी बाबा का पूरा अहसास कराते हैं, उजागर सिंह का किरदार निभाने वाले दर्शन कुमार काफी सक्त रूप में दिखाई देते है, वहीं विक्रम कोचर (साधु) वेब सीरीज को अलग मुकाम पर पहुंचा देते है. चंदन रॉय भी भोपाजी स्वामी के किरदार को बखूबी निभाया है. एक्ट्रेस की बात करें, तो आदिति ने काफी बखूबी से पहलवान पम्मी का किरदार निभाया है, और अनुप्रिया गोयंका ने एक डॉ. नताशा होने के बावजूद उसे एक फोरेंसिक पुलिस ऑफिसर की तरह वेब सीरीज में नजर आती है.
मराठी फिल्मों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.👈
वेब सीरीज को एक मोड़ पर थम दिया गया है, क्या निराला बाबा पकड़ा जाएगा, उसका भांडा फुट पाएगा, क्या आदिती, बबीता, कविता आश्रम के चंगुल से बच पाएगी, क्या उजागर और साधु मिलकर बाबा निराला, और भोपा स्वामी का पर्दा फाश करेंगे, यह जानने के लिए हमे आश्रम के दूसरे सीजन का इंतजार करना पड़ेगा.
Aashram Part 1
Cast & Crew, Release Date & More :
- निर्देशक : प्रकाश झा
- स्टार कास्ट :
- बॉबी देओल as बाबा निराला, मोंटी सिंह
- आदिती पोहनकर as परमिंदर, पम्मी
- दर्शन कुमार as उजागर सिंह
- अनुप्रिया गोयंका as डॉ. नताशा
- चंदन रॉय सन्याल as भोपाजी स्वामी
- सचिन श्रॉफ as हुकुम सिंह
- विक्रम कोचार as साधु
- राजीव सिद्धार्थ as अक्की
- त्रिधा चौधरी as बबीता
- तुषार पांडे as शक्ति
- जहांगीर खान as मायकल
- अनिल रस्तोगी as सीएम सुंदर लाल
- प्रोडक्शन as प्रकाश झा
- अविलेबल ऑन : एम एक्स प्लेयर डिजिटल प्लेटफॉर्म
- एपिसोड : 9
- रनिंग टाइम : 35-40 मिनिट
- रिलीज डेट : 28 अगस्त 2020
- कंट्री : इंडिया
- लैंग्वेज : हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलगु
- सबटाइटल : इंग्लिश
आपको हमारी वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी पसंद आती है तो ज्यादा से ज्यादा शेअर करे. और हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए.
To Know More : Click Here 👈
0 Comments